बांका, जून 9 -- बांका। निज प्रतिनिधि। जिले में इस साल रिकार्ड 4 लाख 65 हजार एमटी धान का उत्पादन हुआ है। जिसके आधार पर 168 पैक्स एवं 7 व्यापार मंडलों के माध्यम से 18 हजार 111 किसानों से 1 लाख 90 हजार एमटी धान की खरीद की गई। जिससे 1 लाख 9 हजार 112 एमटी सीएमआर तैयार कर एसएफसी को उपलब्ध कराया जाना है। इसमें अब तक करीब 80 फीसदी सीएमआर एसएफसी को दिये गये हैं। जबकि 15 जून तक 80 हजार एमटी चावल एसएफसी को उपलब्ध कराया जाना बाकी है। यहां एक सप्ताह में 80 हजार एमटी चावल एसएफसी को उपलब्ध कराया जाना सहकारीता विभाग के लिए बडी चुनौती है। सहकारिता विभाग की ओर से अब तक एसएफसी को 88 हजार 687 एमटी चावल उपलब्ध कराये गये हैं। इसको लेकर सहकारिता विभाग की ओर से सहकारी समितियों एवं मीलरों को समय पर सीएमआर तैयार कर एसएफसी को दिये जाने के कडे निर्देश दिये गये हैं। ...