सासाराम, नवम्बर 21 -- सासाराम, एक संवाददाता। विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर गत 14 नवंबर से सदर अस्पताल में लगाए जा रहे विशेष स्वास्थ्य शिविर का समापन हो गया। शिविर में पिछले एक सप्ताह में 600 से अधिक मरीजों का मधुमेह, ब्लड प्रेशर समेत हृदय रोगों की जांच की गई। इस दौरान मरीजों की ईसीजी जांच भी की गई। विदित हो कि विश्व मधुमेह दिवस पर 14 से 21 नवम्बर तक सदर अस्पताल में मधुमेह जागरूकता सह जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 640 मरीजों की मधुमेह, ब्लड प्रेशर व हृदय रोग जांच की गई। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. बीके पुष्कर ने बताया कि विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर शुगर, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग से जुड़ी बीमारियों की जांच व इलाज किया गया। बताया यह प्रक्रिया जारी रहेगी। इसके लिए एनसीडी वार्ड में पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...