गाज़ियाबाद, दिसम्बर 8 -- ट्रांस हिंडन। बिजली बिल राहत योजना का लाभ पाने के लिए जोन तीन में अब तक 500 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। विद्युत निगम के अनुसार, कई उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिजली बिजली जमा नहीं किया था। जिससे बिजली बिल की राशि अधिक हो गयी थी। इसको लेकर उपभोक्ता परेशान थे। राहत योजना के तहत उपभोक्ताओं को बिलों में छूट, पुराने बकाया के निपटान में आसानी और किस्तों में भुगतान जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। विद्युत निगम जोन तीन प्रभारी मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल ने बताया कि शुरू में पंजीकरण कम हो रहे थे, लेकिन अब रोजाना सौ के करीब उपभोक्ता योजना में पंजीकरण करा रहे हैं। अब तक 500 से अधिक लोगों ने योजना में पंजीकरण करा लिया है। पंजीकरण के बाद तीन माह में कभी भी भुगतान किया जा सकता है। उपभोक्ता जिस माह में भुगतान करेंगे उस मा...