फरीदाबाद, मई 11 -- फरीदाबाद। शहर के तीनों साइबर थानों की टीम ने एक सप्ताह के अंदर 38 साइबर ठगों को गिरफ्तार 13 मुकदमों को सुलझाया है।वहीं 142 शिकायतों का भी निपटारा गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 42 लाख रुपये से ज्यादा की रकम बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, साइबर थानों की टीमों ने तीन मई से नौ मई के बीच साइबर थानों की टीमों ने 13 मुकदमों को सुलझाया है। पुलिस ने इन मामलों में 38 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। साइबर अपराध थाना सेंट्रल ने छह, एनआईटी साइबर अपराध थाना ने दो, साइबर अपराध थाना बल्लभगढ़ ने पांच मामलों को सुलझाया है। इस दौरान साइबर अपराध थाना की टीमों ने 42 लाख पांच हजार 585 रुपये की बरामदगी कर ली। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 142 शिकायतों का निस्तारण कर 28 हजार 908 रुपये भी रिफंड करवाए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो...