भभुआ, जुलाई 11 -- जिला प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट स्थित मुंडेश्वरी सभागार में की बीस सूत्री की बैठक बैठक में बीस सूत्री से संबंधित सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की मंत्री ने की समीक्षा (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर के कलेक्ट्रेट स्थित मुंडेश्वरी सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सहकारिता सह जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने की। बैठक के दौरान मंत्री ने सरकार के 20 सूत्री कार्यक्रम के तहत संचालित सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, जल-जीवन-हरियाली, अंत्योदय, आवास, पेयजल, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के विकास के लिए एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों तथा योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभाग के अफसरों को योजनाओं का प...