मेरठ, अगस्त 6 -- विकास भवन सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत बैंकों में लंबित आवेदन पत्रों की समीक्षा को लेकर बैठक हुई। सीडीओ द्वारा बैंकों के स्तर पर लंबित आवेदनों के निस्तारण के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधकों और जिला समंवयकों के साथ बैंकवार समीक्षा की। बैंकों द्वारा आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप ऋण वितरण न किए जाने पर असंतोष व्यक्त किया। क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी शाखाओं को लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तत्काल निर्देशित करें। साथ ही अभ्यर्थियों को कैश क्रेडिट लोन का भुगतान एक सप्ताह में करने के भी निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, प्रतिनिधि अग्रणी बैंक प्रबंधक, केनरा बैंक रविकान्त...