फरीदाबाद, दिसम्बर 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराध थानों की पुलिस ने एक सप्ताह में साइबर ठगी के आरोप 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर 22 मामलों को सुलझाकर 15 लाख 88 हजार 434 रुपये बरामद किए हैं। साइबर अपराध थाना एनआईटी ने दो, सेंट्रल अपराध ने 15 और बल्लभगढ़ साइबर अपराध थानों की टीम ने पांच मामले सुलझाए हैं। पुलिस ने 261 शिकायतों का निस्तारण कर तीन लाख 57 हजार 942 रुपये बैंक खातों में फ्रिज करवाए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई 29 सितंबर से पांच दिसंबर के बीच की है। पुलिस ने इन मामलों में आरोपी संदीप,वैभव,दिलशाद अंसारी,भारत सिंह, जगबीर, मनोज कुमार लोधी,जतिन अरोड़ा,मिनर्वा,वसीम खान, सौरभ तोमर,अजय कुमार दास,अभिषेक तिवारी,अभिषेक दास,अमनजोत सिंह, यूनिश खान,सुमित चाहर,अरुण,भगवान राम,श्रवण मीणा,योगेश कुमार,स...