मुजफ्फरपुर, मई 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विवि में दो मई से भूख हड़ताल पर बैठे छात्र की सभी समस्याओं का समाधान एक सप्ताह में करने का आश्वासन कुलपति ने दिया है। कुलपति ने शनिवार को छात्र ओमप्रकाश को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाया। छात्र का आरोप है कि बीएड कॉलेज में अराजकता का विरोध करने पर छठे सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा में शून्य अंक दे दिया गया। सेवेंथ सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म नहीं भरने दिया जा रहा तथा पिछले वर्ष भूख हड़ताल करने के बाद महाविद्यालय से तीन वर्षों के लिए निष्कासित भी कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...