बोकारो, मार्च 8 -- बोकारो। समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को डीपीएलआर निदेशक मेनका की अध्यक्षता में उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, अवमानना वाद व अन्य न्यायालयों में लंबित वादों की समीक्षा बैठक की गयी। मौके पर अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे। उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय से संबंधित केटेंप अवमाननवाद याचिकाओं पर विचार विमर्श किया गया। मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, जियाडा, सामान्य शाखा स्थापना शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक से संबंधित वाद पर चर्चा की गयी। बैठक में निदेशक ने क्रमवार उच्च न्यायालय, रांची में जिले के विभिन्न विभाग व पदाधिकारी से संबंधित लंबित वादों की जानकारी ली। संबंधित पदाधिकारियों को विभाग वादों से संबंधित तथ्य विवरणी कार्यालय को ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया गया। एसी ने संबंध...