बक्सर, जून 25 -- बोले विधायक विपक्ष के विधायकों की ताकत कमजोर करने की साजिश शिलापट्ट को एनडीए के लोग तोड़कर कर रहे हैं अपमान फोटो संख्या-14, कैप्सन- बुधवार को डुमरांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते माले विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण सड़क सहित विभिन्न विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में सरकार जानबूझकर विलंब कर रही है। यह न केवल विपक्ष के विधायकों का अपमान है, बल्कि लाखों ग्रामीण नागरिकों की भावनाओं और आवश्यकताओं पर भी कुठराघात है। यदि एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ, तो माले सीधे संघर्ष की शुरुआत करेगी। यह ऐलान बुधवार को डुमरांव के अतिथि गृह में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डुमरांव के माले विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा ने की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद विकास योजना...