जहानाबाद, जून 30 -- गंभीर मामलों में पकड़े गए सात लोग हत्या, डकैती और हत्या के प्रयास मामले के आरोपित हैं शामिल जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। संगीन और सामान्य कांडों में फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए चलाए गए विशेष छापामारी अभियान में एक सप्ताह के भीतर 77 लोगों की गिरफ्तारी की गई। इसमें नौ लोग लूट कांड के आरोपित हैं जबकि सात वैसे लोग पकड़े गए हैं जिनके ऊपर गंभीर आरोप है। एसपी विनीत कुमार ने साप्ताहिक आंकड़े जारी करते हुए सोमवार को यह जानकारी दी। बताया गया है कि 23 से 29 जून तक हत्या के मामले में एक, लूट के मामले में नौ, डकैती के मामले में एक, हत्या का प्रयास करने के मामले में एक, शराब पीने के मामले में 20, अन्य गंभीर आरोप में सात एवं अन्य 32 गिरफ्तारियां समेत कुल 77 लोग छापेमारी के क्रम में गिरफ्तार किए गए। महत्वपूर्ण बरामदगी के संबंध में उन्होंने...