मोतिहारी, दिसम्बर 2 -- सिकरहना, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद विकास कार्यों को गति देने के लिए डीएम सौरभ जोरवाल ने मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक अनुमंडल सभागार ढाका में की। बैठक में राज्य सरकार द्वारा प्रखंड, अंचल, मनरेगा स्तर पर संचालित विभिन्न विभागों, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा, डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार, डीआरडीए निदेशक, एसडीओ साकेत कुमार, डीसीएलआर सुनिधि सहित अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, मनरेगा पीओ सहित सभी संबंधित विभाग के कर्मी मौजूद थे। डीएम ने बैठक में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत पीएम आवास योजना, ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2024 - 25, 2025 - 26 की आवास स्वीकृति, आवास पू...