हरिद्वार, अगस्त 19 -- हरिद्वार, संवाददाता। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश का असर चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर पड़ा है। एक सप्ताह में हरिद्वार में चारधाम जाने के लिए मात्र 462 श्रद्धालुओं ने ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। जबकि एक समय एक दिन में ही यह आंकड़ा चार हजार तक पहुंचता था। बारिश के बाद राज्य के पर्वतीय इलाकों में कई जगह सड़कों के टूटने एवं बादल फटने जैसी घटना के बाद काफी जान माल का नुकसान हुआ है। लेकिन बारिश का सीधा असर चारधाम को जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर भी देखने को मिला। चारधाम के लिए जिला पर्यटन कार्यालय में खोले गए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर इक्का दुक्का श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन कराने पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...