लखीमपुरखीरी, जुलाई 5 -- बजाज चीनी चीनी मिल गोला, खम्भारखेड़ा और पलिया कलां पर किसानों का करोड़ों रुपया बकाया होने के बावजूद अब तक भुगतान नहीं हुआ है।जिससे किसान परेशान हैं। राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा का कहना है कि प्रदेश की प्रमुख सचिव गन्ना एवं चीनी विकास बीना कुमारी मीणा के निर्देश पर 9 मई 2025 को गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय द्वारा वसूली प्रमाण पत्र जारी किए गए थे, लेकिन दो माह बीतने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि तहसील प्रशासन, गन्ना विभाग और मिल प्रबंधन की मिलीभगत से किसानों के हक को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पेराई सत्र 2021-22 में गोला मिल पर Rs....