प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ज्ञानवेंद्र सिंह बंटी तथा सुधीर कुमार ने सोमवार को लखनऊ में महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी और बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल से मुलाकात की। अभ्यर्थियों का कहना है कि अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि भर्ती में अभी कितना और समय लगेगा। ऐसे में यदि एक सप्ताह के अंदर विस्तृत विज्ञप्ति जारी नहीं होती तो छात्र अनवरत धरने पर बैठ जाएंगे। गौरतलब है कि शासन ने 19 सितंबर को महानिदेशक को भेजे पत्र में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे। वहीं शिक्षा निदेशालय को अब तक इस संबंध में कोई आदेश नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...