चक्रधरपुर, मई 5 -- बंदगांव,संवाददाता कराईकेला पंचायत भवन प्रांगण में भाजपा मण्डल प्रभारी मालती गिलुवा की अध्यक्षता में शक्ति केंद्र के प्रभारी एवं सह प्रभारियों का बैठक संपन्न हुआ। बैठक में मालती गिलुवा ने कही कि एक सप्ताह के अंदर मण्डल के सभी बूथों का गठन का पूनर्गठन करना है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हम लोग चुनाव हारे हैं, मैदान नहीं। इस संगठन को जमीनी स्तर से मजबूत करना है.उन्होंने कहा पार्टी को और मजबूत करने के लिये नए लोगों को भी पार्टी में जोड़ें। केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें। इस मौके पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष तीरथ जामुदा, हीरालाल खंडईत, मंगल बोदरा, दुर्गा सरदार, बिस्टु प्रधान, जीतेन्द्र सांडील, दशरथ स्वासी, शिवलाल रवानी समेत अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...