रांची, नवम्बर 12 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के निदेशक सह अपर सचिव, स्वास्थ्य विद्यानंद शर्मा पंकज ने कहा है सभी जिलों में हेल्थ प्रोफेशनल्स की रजिस्ट्री एक सप्ताह के अंदर पूरी करें। अपर सचिव बुधवार को नामकुम में एबीडीएम के राज्य मुख्यालय में अभियान की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा में उन्होंने सभी जिलों में 100 प्रतिशत एचपीआर के लिए एक हफ्ते का समय तय कर राज्यवासियों का शतप्रतिशत आभा आईडी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि आने वाले समय में स्वास्थ्य सुविधा लेने के लिए आभा आईडी जरूरी होगा। उन्होंने सभी जिलों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य संसाधन रिपॉजिटरी (एनएचआरआर) डेटा की कमियों को दो दिन में ठीक कर मुख्यालय भेजने को कहा। इसका उद्देश्य देश भर में सभी सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों का प्रामाणिक, मा...