बाराबंकी, नवम्बर 29 -- त्रिवेदीगंज। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को दोपहर त्रिवेदीगंज क्षेत्र में भिलवल, जौरास व बारा नहर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों से पूछा नहरों की सफाई का कार्य कब तक पूरा हो जाएगा। इस पर अधिकारियों ने लगभग कार्य पूरा होने की बात की। मंत्री बोले एक सप्ताह के अंदर सभी कार्य पूरा करके नहरों में पानी छोड़ा जाए। सिंचाई का सीजन आ चुका है किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। मौजूद ग्रामीणों से हालचाल पूछा। बारा नहर पहुंचते ही वहां पर मौजूद अनुसूचित मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अतुल सिंह रावत ने जल शक्ति मंत्री को शिवपुर और मानपुर गांव को जाने वाली पुलिया का मंत्री को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने शिवपुर गांव जाने को नहर पार करने के लिए पुलिया की मांग की और मानपुर की पुलिया टूटी होने के क...