सहारनपुर, सितम्बर 16 -- जिले में पुलिस ने एक सप्ताह में अपराधियों की चौतरफा घेराबंदी की है। इसके तहत 38 नशा तस्करों को पकड़ा गया तो 139 वारंटियों को दबोचा गया है। इसके साथ ही अदालत में सशक्त पैरवी करते कई दोषियों को सजा दिलवाई है। इसी तरह आईजीआरएस के मामलों का निस्तारण कराया। गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए। साइबर अपराधियों द्वारा की गई ठगी की रकम भी वापस कराई है। इसी तरह पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तत्वरित कार्रवाई की है। पुलिस की कार्रवाई पर एक नजर -आठ मुकदमों में 10 दोषियों को सजा दिलाई - जिले में 138 वारंटियों को गिरफ्तार किया -आईजीआरएस 618 शिकायती पत्रों का निस्तारण - राष्ट्रीय लोक अदालत में 51,195 समन तामील कराए - ऑपरेशन क्लीन में 195 मालों निस्तारण - 60 मोबाइल फोन बरामद किए -7613 आरोपियों का सत्यापन कराया - साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ...