संतकबीरनगर, मई 30 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। कांटे चौकी क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह के भीतर हुए पांच हादसे में जहां छह की मौत हो गई, वहीं 23 से अधिक लोग घायल हो गए। बढ़ते हादसों की वजह से लोग सकते में आ गए है। 21 मई को कार से गोरखपुर शादी समारोह में आए पति-पत्नी वापस लखनऊ जा रहे थे। कांटे चौराहे के पास खड़ी ट्रक के पीछे से कार भिड़ गई। जिसमें पत्नी की मौत हो गई और पति घायल हो गए थे। 26 मई को गोरखपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस जैसे ही कांटे चौकी से एक किलोमीटर दूर लगभग बूधाकला गांव के निकट पहुंची तभी आगे का टायर फटने से दूसरी लेन पर जाकर गड्ढे में पलट गई । हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। 27 मई को बूधा खुर्द नहर के पास रोडवेज बस की टक्कर से ऑटो सवार दंपती और पुत्र समेत पांच की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। 28 मई को खलील...