नई दिल्ली, फरवरी 20 -- पंजाब पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में एक सप्ताह के भीतर अपने 52 अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इसमें एक इंस्पेक्टर, पांच सहायक उप-निरीक्षक (ASI), चार हेड कांस्टेबल (HC) और 42 कांस्टेबल शामिल हैं। यह कदम सोमवार को राज्य सरकार द्वारा 2016 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश त्रिपाठी को निलंबित करने और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर सतर्कता जांच के आदेश देने के दो दिन बाद उठाया गया। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा, "संदेश बहुत स्पष्ट है। भ्रष्टाचार में लिप्त काले भेड़ियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस बल भ्रष्टाचार के खिलाफ शून्य सहनशीलता नीति के प्रति प्रतिबद्ध है।" उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आठ सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) और 10 डिप्टी SP को भी अ...