बरेली, अगस्त 1 -- कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान पाया गया कि योजना में बरेली जिला प्रदेश में पांचवें स्थान पर है। ऐसे में डीएम ने सभी बैंक अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर लोन की लंबित फाइलें निस्तारित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त उद्योग विकास यादव ने बताया कि योजना के तहत बैंक स्तर पर लोन स्वीकृति के 905 आवेदन और वितरण के लिए 489 आवेदन लंबित हैं। डीएम ने कहा कि ऋण वितरण के लिए लंबित 489 आवेदनों के आवेदकों को बुलाकर बैंकवार कैम्प लगवाए जाएं। साथ ही 10 अगस्त तक पांच प्रमुख बैंकों (बैंक ऑफ बड़ौदा, उप्र ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक एवं यूनियन बैंक) को 200 आवेदकों को ऋण वितरण कराने के निर्देश के भी निर्देश दिए गये। ...