मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम कर्मचारी संघ व नगर निगम कामगार यूनियन के संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर एक सप्ताह में निगमकर्मियों (रिटायर समेत) का बकाया भुगतान करने की मांग की है। मोर्चा के संयोजक अशोक कुमार व सह संयोजक सतेंद्र प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया कि निजी लाभ लेकर स्थापना शाखा प्रभारी कुछ कर्मियों का भुगतान करने के अलावा अन्य मामलें में सुस्ती बरत रहे हैं। इससे निगम में कार्यरत व रिटायर कर्मियों में त्राहिमाम की स्थिति है। कुल पांच मद में राशि बकाया है। इनमें सातवें वेतनमान की अंतर राशि, स्वीकृत अवधि में रिटायर कर्मियों के अंतर उपादान की राशि, रिटायर कर्मियों के अंतर उपार्जित अवकाश की राशि व अंतर पेंशन की राशि और छठे वेतनमान की स्वीकृत अवधि में रिटायर कर्मियों के अंतर उपादान, अंतर उप...