देहरादून, मार्च 7 -- देहरादून। अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षक कर्मचारियों और अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत मानदेय प्राप्त पीटीए शिक्षकों का कई जनपदों में बजट के अभाव में जनवरी से वेतन नहीं मिला है। अशासकीय मध्यमिक शिक्षक संघ ने इस पर रोष व्यक्त किया है। संघ प्रांतीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण और महामंत्री महादेव मैठाणी ने कहा कि अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों का वेतन बजट पूरे साल का एक ही बार में शिक्षा निदेशालय को अवमुक्त किया जाना चाहिए। जिससे बार-बार शासन के चक्कर न लगाने पड़ें और आवश्यकता पड़ने पर निदेशालय से ही बजट जारी हो सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर वेतन बजट जारी नहीं किया गया तो अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...