मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) के डेंगू वार्ड में बीते एक सप्ताह में सात मरीज भर्ती हुए थे। इनमें दो मरीज लामा हो गए और चार डिस्चार्ज हो गए। एनएस-1 जांच में बीमारी की पुष्टि होने के बाद इन मरीजों का डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया था। मंगलवार को सिर्फ एक मरीज ही वार्ड में भर्ती था। भर्ती होने वाले मरीजों में एक मेडिकल कॉलेज का अंतिम वर्ष का छात्र भी था। उसे तेज बुखार होने के बाद डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया था। हालांकि, ठीक होने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। वार्ड में अभी डेंगू का एक ही मरीज भर्ती है उसकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। एसकेएमसीएच के डेंगू के नोडल अफसर डॉ. रमाकांत प्रसाद ने बताया किसी मरीज की हालत गंभीर नहीं थी। मेडिसिन विभाग की डॉ. नेहा लगातार डेंगू वा...