वॉशिंगटन, अक्टूबर 16 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि रूस और यू्क्रेन के बीच चल रही जंग को वह दो महीने पहले ही खत्म कराने की स्थिति में थे। लेकिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के नेता वोलोदिमीर जेलेंस्की की निजी अदावत इतनी बढ़ चुकी है कि यह संभव नहीं हो सका। यही नहीं डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन पर तंज भी कसा और कहा कि उन्हें अब रूसियों और यूक्रेनियों का कत्ल कराना बंद कर देना चाहिए। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें तो इस जंग को एक सप्ताह के अंदर जीत जाना चाहिए था, लेकिन आज चौथा साल लग गया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन और रूस की जंग के खत्म होने में सबसे बड़ी बाधा खुद वोलोदिमीर जेलेंस्की और व्लादिमीर पुतिन हैं। ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता था कि हम डील के करीब पहुंच गए हैं। लेकिन पुतिन और जेलेंस्की के बीच नफरत ...