गोरखपुर, जुलाई 20 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के निर्देश पर शनिवार को बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चला। इस दौरान विभिन्न आवासीय योजनाओं के बड़े बकायेदारों से बकाया किस्तों की वसूली की गई। भुगतान न करने पर निरस्तीकरण की कार्रवाई की चेतावनी दी गई। शनिवार को जीडीए टीम सबसे पहले लेक व्यू अपार्टमेंट पहुंची। बकायेदारों से कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर भुगतान नहीं किया गया, तो उनके आवंटन निरस्त कर दिए जाएंगे। यशोधरा कुंज के बकायेदारों को भी मौके पर जाकर चेतावनी दी गई। वर्तमान में जीडीए की रिपोर्ट के अनुसार लेक व्यू अपार्टमेंट में 04, वसुंधरा फेज प्रथम में 07, फेज द्वितीय में 03 और यशोधरा कुंज में कुल 34 बकायेदार हैं। अन्य योजनाओं के बड़े बकायेदारों की सूची प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट www.gda.gkp.i...