अयोध्या, अगस्त 30 -- अयोध्या, संवाददाता। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने पंचकोसी व चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग का शुक्रवार देर रात्रि निरीक्षण किया। डीएम का निरीक्षण उदया तिराहा से प्रारम्भ होकर झुनकी घाट, हनुमान गुफा परमा एकेडमी होते हुए हलकारा का पुरवा पर समाप्त हुआ। निरीक्षण के दौरान गैस गोदाम स्थित कांशीराम कालोनी के सामने ड्रेन व डक्ट का शेष कार्य पूर्ण करते हुए एक सप्ताह में चौड़ीकरण का कार्य कराया जाने का उन्होंने निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि मीडियन मे मिट्टी भराई का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाय। जहां पर डीबीएम स्तर तक कार्य पूर्ण हो गया है वहां पर मीडियन का निर्माण करते हुए मिटटी भराई का कार्य पूर्ण कराया जाय। पंचकोसी के सम्पूर्ण चैनेज में डीबीएम स्तर तक का कार्य सितम्बर तक पूरा करा दिया जाय। मैन पावर को बढ़ाते हुए विद्...