गोंडा, अक्टूबर 4 -- गोण्डा, संवाददाता। बहराइच जिले में भ्रमण से लौटते वक्त कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बहराइच रोड स्थित झंझरी ब्लॉक के इमरती बिसेन ग्राम पंचायत के प्राइवेट खाद गोदाम का निरीक्षण किया। मंत्री ने निरीक्षण के दौरान गोदाम में उपलब्ध खाद और स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर और अभिलेखों की जानकारी ली। मंत्री ने गोदाम से ही दो रिटेलर से बात कर खाद के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जिले के सभी खुदरा विक्रेताओं को एक सप्ताह तक खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके बाद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस में जिले के अफसरों के साथ बैठक भी किया। कृषि मंत्री ने जिले के सभी रिटेलर पॉइंट पर एक सप्ताह तक खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रबी सीजन शुरू होने वाला है। जल्द बीज गोदामों पर बीज की उपलब्धता को सुनिश्चित क...