प्रयागराज, जनवरी 31 -- जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुधवार को संगम सभागार में हुई। अध्यक्षता कर रहे सीडीओ गौरव कुमार ने जेएसवाई, मंत्रा पोर्टल पर प्रसव की इंट्री, ई-कवच एप, आयुष्मान योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, फाइलेरिया उन्मूलन, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को सख्त हिदायत दी।सीडीओ ने मेजा, सोरांव में आयुष्मान कार्ड बनने की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नहीं हुई तो एमओआईसी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। गर्भवती महिलाओं के शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए कहा। सीडीओ ने डफरिन, बेली, कॉल्विन, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज प्रथम, सीएचसी फूलपुर, प्रतापपुर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर जैतवा...