कन्नौज, फरवरी 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड मुख्यालय सभागार में आयोजित हुई बैठक में सचिवों को अधूरे पड़े कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाने को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य की रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कही गई। ब्लॉक सभागार में आयोजित हुई बैठक में ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। पीएम आवास की समीक्षा के दौरान 6 आवास अपूर्ण होने की जानकारी मिली। इस पर संबंधित सचिव को शीघ्र बनवाने के निर्देश दिए। इसी तरह सीएम आवास में 301 सापेक्ष में 271 पूर्ण हो गए, जबकि 30 अपूर्ण हैं। ऐसे में संबंधित सचिवों को एक सप्ताह के अंदर प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पीएम आवास सर्वे कार्य में तेजी लाए जाने के साथ ही 15 दिन के अंदर पूर्ण करने निर्देश दिए गए। इसके साथ ही खातों में मौजूद ध...