शामली, अक्टूबर 6 -- क्षेत्र के गांव दभेड़ी मे एक महिला की बुखार से मौत हो गई। महिला की मौत से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ वही परिजनों ने प्राईवेट रिपोर्ट में महिला को डेंगू की पुष्टि होने की बात कही है। फिलहार स्वास्थ्य विभाग डेंगू के मरीज पाये जाने की बात से इंकार कर रहा है। जलालाबाद क्षेत्र के गांव दभेड़ी निवासी 55 वर्षीय महिला बीना कश्यप पत्नी रामचरण कश्यप की लंबे समय से आ रहे बुखार से मौत हो गई। महिला का ईलाज पिछले एक सप्ताह से प्राईवेट हॉस्पिटल में चल रहा था। परिजनो ने बताया कि एक सप्ताह से महिला को बुखार आ रहा था। पहले गांव मे व उसके बाद जलालाबाद के निजी हॉस्पिटल में महिला का उपचार कराया गया, जहां से भी उनको कोई आरात नहीं मिला। परिजनों का कहना है कि बुखार न उतरने पर महिला बीना का ब्लड टैस्ट कराया, जिसमें डेंगू होने की पुष्टि हुई थ...