संभल, नवम्बर 25 -- हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के मिठौली गांव में 17 नवंबर की देर रात सशस्त्र बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। बदमाशों ने घर से 75 हजार रुपये और जेवर समेट लिया था। विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट की थी, जिससे उसके हाथ में धारदार वस्तु से चोटिल हो गया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर लूटपाट के मामले में मुकदमा दर्ज किया था। वारदात को एक सप्ताह बीत गया है लेकिन पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है। थानाक्षेत्र के मिठौली गांव निवासी नूर मोहम्मद और उनके भाई शमशुल के परिवार को 4-5 बदमाशों ने बंधक बनाकर 17 नवंबर की रात लूटपाट की थी। बदमाशों ने परिवार की महिलाओं समेत कई लोगों को एक कमरे में बंधक बना दिया था और कमरे में रखी अलमारी से 75 हजार रुपये, सोने-चांदी के जेवर समेटकर लिए थे। नूर मोहम्मद क...