आजमगढ़, सितम्बर 1 -- फरिहां, हिन्दुस्तान संवाद। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के वजीरमलपुर गांव में ग्रामीणों के प्रदर्शन और भाजपा नेताओं के पहल पर शनिवार की रात में एक सप्ताह बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई। विभागीय अधिकारियों ने टूटे बिजली के पोल को हटवाकर नया खंभा लगवा दिया। वजीरमल पुर गांव में लगे बिजली का पोल टूट जाने से पिछले एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति बाधित थी। जिससे गांव के कुम्हार गांव के लगभग सौ घरों में अंधेरा छाया हुआ था। शुक्रवार की रात में बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर टूटे खंभे के पास खड़ा होकर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जेई की सूचना पर मौके पर आये हल्का के सब इंस्पेक्टर चंद्रजीत यादव ने ग्रामीणों दौड़ा दौड़ा कर पीटा। पुलिस की पिटाई से एक दर्जन ग्रामीण घायल हो गए थे। शनिवार की सुबह घटना कि जानकारी पर भाजपा नेता प्रवीण कु...