शामली, मई 18 -- शामली। मोबाईल व्यापारी को रंगदारी की चिटठी मिलने के करीब एक सप्ताह बाद भी पुलिस बदमाशों को पकडने में नाकाम है। बदमाशों के न पकडे जाने से जहां व्यापारी और उसके परिवार के दहशत का माहौल बना हुआ है वही अब व्यापारी जल्द घटना का खुलासा न होने पर आन्दोलन की रूपरेखा तैयार करने में जुट गए है। दरअसल शहर के फव्वारा चौक स्थित प्रिया मोबाईल की शॉप पर गत 12 फरवरी को रंगदारी की पहली चिटठी बरामद हुई। जिसमें बदमाशों ने मोबाईल व्यापारी से 20 लाख रूपये की रंगदारी की मांग की। यही नही रंगदारी न देने और पुलिस को सूचना दिए जाने पर बदमाशों ने व्यापारी और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी थी। इस प्रकरण की पुलिस जांच कर ही रही थी कि 15 मई को दोबारा बदमाशों ने रंगदारी की चिटठी भेज दी। जिसमें बदमाशों ने पुलिस को सूचना देने पर एक बार फिर जान से म...