बलिया, जनवरी 11 -- सुखपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय गांव में स्थित प्रसिद्ध बुढ़वा शिव मंदिर समेत एक अन्य शिवालय में हुई चोरी का खुलासा पुलिस एक सप्ताह बाद भी नहीं कर सकी है। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है तथा वह अब आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। चार जनवरी की रात चोर प्राचीन बुढ़वा शिव मंदिर से चांदी से जड़ा अरघा समेत शिवलिंग उखाड़ ले गये। इसकी जानकारी अगले दिन पांच जनवरी की सुबह मंदिर पहुंचे पुजारी प्रभुनाथ उपाध्याय को हुई तो उन्होंने ग्रामीणों को घटना से अवगत कराया। कुछ देर बाद पता चला कि उक्त मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का आभूषण और एक अन्य शिवलाय की दाने पेटी को तोड़कर उसमें मौजूद पैसा भी चोर लेकर चले गये हैं। इसकी सूचना मिलते ही पहुंचे एसपी ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली तथा जल्द ही घटना के खुलासा का भरोसा दिया। प...