देवरिया, दिसम्बर 12 -- एकौना, हिंदुस्तान संवाद। क्षेत्र के नारायणपुर चौराहे से एक सप्ताह पूर्व बाइक के चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। आरोप है कि पुलिस मामले का खुलासा करने के बजाए केस दर्ज करने में टालमटोल कर रही है। पीड़ित ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर गुहार लगाई है। गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र के रकहट निवासी अभिषेक तिवारी पुत्र श्यामजी तिवारी ने एकौना थाने में तहरीर दी है। कहा है कि उनके भाई देवेश तिवारी पुत्र श्यामजी तिवारी के नाम से बाइक है। उसे लेकर चार दिसंबर को आवश्यक कार्य से नारायणपुर चौराहे पर गए थे। बाइक खड़ी कर कही चले गए। कुछ देर बाद वापस लौटे तो बाइक गायब थी। इसके बाद तहरीर दी गई, लेकिन एक सप्ताह बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। आरोप है कि पुलिस मामला दर्ज करने में टालमटोल कर ...