बागपत, मई 23 -- गत सप्ताह एक अज्ञात युवक की हत्या कर उसका शव मलकपुर मिल के पास राजवाहे में फेंक दिया था। घटना को एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर सकी। करीब एक सप्ताह पहले मलकपुर मिल के पास राजवाहे में एक युवक का शव पड़ा हुआ था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया था। युवक के शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या कर शव को वहां पर फेंका गया है। एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर सकी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास करीब दस किलोमीटर तक लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले,लेकिन सफलता नहीं मिली। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है...