गौरीगंज, जून 23 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र के रहमतगढ़ गांव में वृद्ध भाभी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर फरार हुआ चचेरा देवर एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस टीमों की लगातार छापेमारी के बावजूद आरोपी का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। गौरतलब है कि बीते मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के रहमतगढ़ गांव निवासी 75 वर्षीय सुन्दरा देवी पर उनके चचेरे देवर ने सोते समय कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया था। बीच-बचाव में आए पति को भी चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल वृद्धा को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने हमले के बाद तत्काल परिजनों से बयान लेकर जांच शुरू की थी, लेकिन हमलावर अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगाता...