गाज़ियाबाद, जुलाई 22 -- ट्रांस हिंडन। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दूषित पेयजल आपूर्ति के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को डेल्टा कॉलोनी क्षेत्र में गंदे पानी की आपूर्ति होने से स्थानीय लोगों को खासा दिक्कत झेलनी पड़ी। इसी के साथ अन्य कॉलोनियों में भी कम प्रेशर से आपूर्ति होने के कारण लोगों को कठिनाई हुई।डेल्टा कॉलोनी के अंतर्गत आने वाली बृज विहार, रामपुरी, चंद्रनगर, रामप्रस्थ और सूर्य नगर कॉलोनियों में करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी है। मंगलवार को केवल 20 मिनट के लिए जलापूर्ति की गई। इस दौरान गंदे पानी की आपूर्ति के चलते लोग उसका उपयोग नहीं कर सके। स्थानीय निवासी हेमंत भारद्वाज ने बताया कि होटल कंट्री इन के पास पेयजल लाइन में लीकेज होने के कारण बीते एक सप्ताह ...