बागेश्वर, सितम्बर 11 -- बागेश्वर। कपकोट तहसील के ग्राम पंचायत रिखाड़ी के धुरकोट तोक में एक सप्ताह से बिजली की आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है। इससे ग्रामीण परेशान हैं। नाराज ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी से समाधान की मांग की। गुरुवार को डीएम को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि बीते चार सितंबर को हुई बारिश से उनके तोक धुरकोट में भू-स्खलन हो गया। इस भूस्खलन में बांज का एक बड़ा पेड़ गिरकर बिजली की लाइन में गिर गया। इस कारण राउप्रावि धुरकोट के पास बिजली का पोल गिर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...