अलीगढ़, अक्टूबर 4 -- खैर। अभिषेक की हत्या के बाद दहशत में रह रहे परिवार को एसएसपी ने आश्वस्त करते हुए सरकारी गनर उपलब्ध करा दिया है। शुक्रवार को पिता नीरज गुप्ता व चचेरे भाई ने खैर स्थित टीवीएस शोरूम को खोला। यहां सुरक्षा की दृष्टि से सशस्त्र पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखाई दिए। हालांकि पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता नीरज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अभिषेक ने पूजा के यहां रहकर बीबीए, एमबीए तथा एलएलबी की पढ़ाई की थी। बाद में अलीगढ़ में एक मोटर कंपनी के शोरूम पर फाइनेंस की नौकरी की थी। शोरूम खोलने के बाद अभिषेक का व्यस्त रहना और समय न देना पूजा को पसंद नहीं आ रहा था। सुबह से शाम तक सैकड़ों बार वीडियो कॉल करती थी। वह अभिषेक को दूर नहीं होने देना चाहती थी। 21 अगस्त को नए शोरूम के शुभारंभ से पहले ही पूजा के व्यवहार में बदलाव होने लगा था। शोरू...