हापुड़, जनवरी 30 -- एक सप्ताह पूर्व धौलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपीएसआईडीसी चौकी के गांव शेखपुर खिचरा से सीएनजी ऑटो चोरी हो गया था। जिसकी कार्रवाई के लिए पीडित चक्कर काटकर परेशान हो गया। जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के थाना मसूरी के जाफर कालोनी निवासी यासीन पुत्र मौहम्मद धौलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपीएसआईडीसी चौकी के गांव शेखपुर खिचरा में मौहल्ला नियाज कालोनी मे किराए पर रहता है। 23 जनवरी को घर के बाहर ऑटो खड़ करके सो गया था और सुबह को घर के बाहर आकर ऑटो देखा तो वह परेशान हो गया। जिसके ऑटो स्वामी ने आटो के आसपास खोजा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पीडित ने आटो चोरी सूचना पुलिस को दी और चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। लेकिन पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व भी एफआईआर दर्ज करना भी उचित नहीं समझा। इस संबंध मे थाना प्रभारी निरीक्षक ...