कोडरमा, अगस्त 30 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। अत्यधिक बारिश के बाद तिलैया डैम के खोले गये गेट एक सप्ताह के बाद शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे सभी गेट बंद कर दिये गये। बता दें कि डैम के गेट लेबल 1212 फीट से करीब डेढ फीट ज्यादा पानी का लेबल हो जाने व लगातार डैम में जलस्तर बढ़ने के कारण गत शुक्रवार की रात 9 बजे डैम के आठ गेट खोलकर करीब एक हजार क्यूसेक पानी का बहाव किया जा रहा था। बाद में कुछ गेटों को बंद कर दिया गया था। इस संबंध में तिलैया डैम के सीनियर मैनेजर सह हाइडल इंचार्ज एसएम कादिरी ने बताया कि फिलहाल आगे बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है और आईएमडी रिपोर्ट के बाद डीवीसी मैथन के निर्देश पर गेट को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि तिलैया डैम का हाइडल(बिजली उत्पादन) चल रहा है, जिसके माध्यम से पानी की निकासी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...