कटिहार, जुलाई 3 -- कटिहार, एक संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा निवासी मो.टिंका को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुसमर में हुई गोली मार कर हत्याकांड की अनुसंधान के लिए एसआईटी का गठन किया गया। अब तक हुई अनुसंधान में पुलिस को पता चला कि जिस युवक ने बाइक पर लिफ्ट मांग कर टिंका को गोली मार कर हत्या कर दिया है। उस युवक के साथ एक सप्ताह पूर्व में भी किसी बात को लेकर झड़प हुई थी। झड़प में भी दोनों के बीच काफी उत्तेजित बातचीत हुई थी। इसी दिन से आरोपी टिंका से बदला लेने के लिए मौका की तलाश कर रहा था। बताया यह भी जा रहा है कि टिंका से संबंधित युवक ने बीच में माफी भी मांग लिया था। इसलिए मंगलवार की शाम जब वह धुसमर के रास्ते खैरा जा रहा था तो फोरलेन के समीप आरोपी ने लिफ्ट मांगा था। सोएब और टिंका ने उसे लिफ्ट दिया।इसके बाद बाइक से आरोपी को धुसमर तक ले ...