पूर्णिया, नवम्बर 23 -- रूपौली, एक संवाददाता। बीते 15 नवंबर की शाम मोहनपुर थानाक्षेत्र के धोबिनिया बासा गांव से लापता युवक का हाथ बंधा शव पुलिस ने बरामद किया। यह शव थानाक्षेत्र के लक्ष्मीनिया अड्डा से मिला। प्रतिनियुक मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किया। वही घटना में प्रयुक्त चाकू और दो कुदाल अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है। मृतक का एक चप्पल गड्ढे के समीप और दूसरा चप्पल कुछ ही दूरी पर से भी पुलिस ने बरामद किया है। मृतक युवक 18 वर्षीय युवक नवीश कुमार था। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम में भेज दिया। वहीं पुलिस ने घटना के आरोपी साजन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। घटना को लेकर बताया गया कि धोबिनिया बासा गां...