सिद्धार्थ, जुलाई 16 -- लोटन, हिन्दुस्तान संवाद। लोटन कोतवाली क्षेत्र के कौलपुर ग्रांट के टोला मैनहवा निवासी युवक का शव रविवार देर शाम मुंबई में रेलवे ट्रैक पर क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला है। युवक मुंबई में पिछले शनिवार को लापता हो गया था। क्षेत्र के कौलपुर ग्रांट के टोला मैनहवा निवासी सुनील राजभर(25) पुत्र भागीरथी पिछले महीने महाराष्ट्र के चूना भट्ठी कुर्ला में काम धंधा करने गया था। वह ग्रेनाइट मार्बल की कंपनी में काम करता था और वहीं रहता भी था। वहीं बगल में उसका भाई सुजीत राजभर दूसरी जगह काम धंधा करता था। पिछले शनिवार रात साढ़े आठ बजे वह किसी से फोन पर बात कर रहा था। बात करते वक्त कहासुनी हो रही थी। बात करते-करते वह कंपनी से बाहर निकल गया था। तभी से लापता हो गया था। भाई के ढूंढने के बाद भी कोई पता नहीं चल सका था। तलाश करने पर भी सुनील का...