संभल, नवम्बर 15 -- थाना जुनावई क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व भूमि विवाद को लेकर हुई हिंसक मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक दानवीर सिंह (22) की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक को शुक्रवार को अलीगढ़ से दिल्ली ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी सांसें थम गईं। घटना 6 नवंबर की है, जब साधुमढ़ी आश्रम के पास गंगा किनारे जमीन को लेकर खिरकबारी, संतनगर और रामनगर गांवों के लोग आपस में भिड़ गए थे। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले थे, जिसमें करीब दर्जनभर लोग घायल हुए थे। सभी घायलों का पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण कराया गया था। गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया था। इसी विवाद में घायल खिरकबारी निवासी दानवीर सिंह का पहले अलीगढ़ में इलाज चला। शुक्रवार शाम परिजन उसे दिल्ली ले जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। अलीगढ़ में ही शव का पोस...