बेगुसराय, जुलाई 18 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। एक सप्ताह पूर्व अंबा में युवक की हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ डॉ. रविन्द्र मोहन ने हत्या में शामिल बदमाश सुन्दरम को हत्या का आरोपी बताते हुए अंबा से गिरफ्तार करने की बात कही है। एसडीपीओ ने बताया कि मृतक सत्यम कुमार छोटू और सुन्दरम दोनों दोस्त थे। लेकिन पैसे की लेनदेन को लेकर आपस में विवाद हुआ और 11 जुलाई को उसकी हत्या कर दी गई। एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस टीम द्वारा विभिन्न साक्ष्यों और तकनीकी सहायता के आधार पर सुन्दरम को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गौरतलब है कि गौड़ा चौर में युवक की लाश मिली थी। लाश की पहचान अंबा निवासी अरूण महतो के पुत्र सत्यम कुमार छोटू कुमार के रूप में हुई थी। पुलिस के अनुसार गोली मारकर उसक...