नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। न्यू उस्मानपुर के गौतम विहार इलाके में गत सोमवार रात कुछ लोगों ने एक सप्ताह पहले हुए झगड़े का बदला लेने के लिए तीन भाइयों को घेरकर बुरी तरह पीट दिया। इस दौरान लाठी-डंडे और ईंट से हमला किया गया और तीनों घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, 10 नवंबर की रात करीब 9:30 बजे शिकायतकर्ता 18 वर्षीय मनीष द्वारा मामले में शिकायत मिली। के-515, गली नंबर सात, गौतम विहार निवासी मनीष ने पुलिस को बताया कि वह घर का सामान लेने के लिए गली से बाहर गया था। इसी दौरान बुध बाजार रोड की दिशा से भागते हुए तीन-चार लड़के गली में घुसे जिनमें से दो मनीष से टकरा गए। उनमें से एक युवक शाकिर था, जिससे एक सप्ता...